राजधनवार : धनवार के पिपराडीह के एक कूप से बरामद 16 वर्षीय धनेश्वरी कुमारी की लाश का शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही धनेश्वरी के अपहरण मामले में दर्ज कांड की धारा बदली जायेगी.
बता दें कि धनेश्वरी के पिता परसौनी साव ने धनवार थाना में चट्टी ऊपर टोला के धनेश्वर साव पर दो दिन पूर्व शादी की नीयत से अपहरण का मामला दर्ज कराया था. अभी जांच चल ही रही थी कि कुएं में उसकी लाश मिल गयी. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मामले के शीघ्र उद्भेदन की मांग की है.