चार फरवरी से शुरू हो रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह
राजधनवार : चार फरवरी से शुरू हो रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर शनिवार को धनवार प्रखंड सभागार में खोरीमहुआ एसडीओ धीरेंद्र कुमार सिंह ने एक जरूरी बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिये. इस दौरान सड़क दुर्घटना में बढ़ोतरी पर चिंता जतायी गयी तथा इसकी रोकथाम के उपाय पर मंत्रणा हुई. एसडीओ ने पंप संचालकों से ग्राहकों को ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ का अहसास कराने पर बल दिया.
हादसे पर काबू को जन सहयोग जरूरी : लोगों ने रोड जाम और टेंपो वालों की अव्यवस्थित पार्किंग की भी शिकायत की. खदानों से ओवरलोड पत्थर ढोने वाले वाहनों को पकड़ने व उनसे जुर्माना वसूलने की बात भी कही गयी. बस पड़ाव में वाहन पार्किंग को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ. एसडीओ श्री सिंह ने सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण के लिए जन सहयोग की अपील की.