गिरिडीह : त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. 19 दिसंबर को मतदान होगा. इसके लिए 52 बूथ बनाये गये हैं. यह जानकारी डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह ने सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में पत्रकारों को दी. कहा कि 148 पदों का चुनाव होना था जिसमें 47 पदों पर नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं हुआ.
वहीं 88 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ. 52 मतदान केंद्रों पर चुनाव होना है. मुखिया व पंसस के लिए 50 बूथ बनाये गये हैं. वहीं दो बूथों पर वार्ड सदस्य का चुनाव होगा. श्री सिंह ने बताया कि देवरी प्रखंड के लिए दो अभ्यर्थियों ने पंसस पद से अपना नाम वापस ले लिया है. जबकि बिरनी प्रखंड के शाखाबारा पंचायत से मुखिया पद के तीन अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया.
इसी प्रकार 52 बूथ पर 24 अभ्यर्थियों के लिए चुनाव होगा. इनमें से देवरी में पंसस के दो, जमुआ में पंसस के तीन, धनवार में पंसस के सात, बिरनी में मुखिया के आठ पद समेत देवरी में वार्ड सदस्य के दो, धनवार में वार्ड सदस्य के लिए दो पद के लिए चुनाव होगा. पंचायत उप चुनाव के लिए प्रशासन के स्तर से कोषांग का गठन किया गया है.
उन्होंने कहा कि धनवार प्रखंड के केंदुआ पंचायत में वार्ड सदस्य पद के लिए एक प्रत्याशी ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था, परंतु समय पर जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने से नामांकन पत्र अस्वीकृत कर दिया गया. इसी पंचायत में अनुसूचित जाति महिला के लिए एक पद पर चुनाव होना है.
जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं करने के कारण पिंडरसोत, चुंगलखार, चोरगत्ता, कारूडीह व बदडीहा में वार्ड सदस्य के अभ्यर्थी का निर्देशन पत्र अस्वीकृत कर दिया गया है. मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुकेशणी करकेट्टा व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडूलना भी मौजूद थे.
निर्विरोध चुने गये सभी 7 वार्ड सदस्य प्रत्याशी
डुमरी. डुमरी प्रखंड के 11 वार्ड में 7 वार्ड प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये, वहीं चार वार्ड में नामांकन दाखिल नहीं होने से पद रिक्त रह गया. बीडीओ सोमनाथ बांकिरा ने बताया कि 7 वार्ड पर मात्र एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन कराया था. उन्हें निर्विरोध विजयी घोषित किया गया. इनमें जरीडीह वार्ड संख्या दो से रसीदा खातून, नागाबाद वार्ड नौ से रीना देवी, ठाकुरचक के वार्ड छह से हरीशचंद्र रविदास, खुद्दीसार वार्ड 11 से सीताराम हांसदा, बेरहा सुईयाडीह के वार्ड पांच से मुन्नी देवी, रोशनाटुंडा के वार्ड 12 से सुमा देवी व इसरी उत्तरी वार्ड सात से सुधा वर्मा शामिल हैं.
वहीं खुद्दीसार के वार्ड 12, जामतारा के वार्ड 13, इसरी उत्तरी के वार्ड पांच व खैराटुंडा के वार्ड दो से किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं कराया. चारों वार्ड अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए सुरक्षित था. इन वार्डों में एक भी संबंधित जाति के लोग नहीं रहने से कोई प्रत्याशी नहीं मिला.
एक भी उम्मीदवार ने नहीं लिया नाम वापस
देवरी. पंचायत उप चुनाव 2018 के तहत घोसे पंचायत में नाम वापसी के दिन तक सोमवार को एक भी अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया. इस तरह से घोसे पंचायत के वार्ड संख्या तीन से दो अभ्यर्थी दशरथ महतो व खोशी प्रसाद वर्मा चुनाव मैदान में हैं. देवरी के निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार को अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा.
निर्विरोध चुने गये प्रत्याशियों को मिला प्रमाण पत्र
गांडेय : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में वार्ड सदस्य 15 रिक्त पद के लिए त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव को लेकर नामांकन समेत अन्य प्रक्रिया के बाद सोमवार को निर्विरोध निर्वाचित वार्ड सदस्यों को प्रमाणपत्र दिया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ हरि उरांव ने सभी को प्रमाण पत्र सौंपा.
मौके पर उदयपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में निर्विरोध निर्वाचित रानी देवी, चंपापुर के वार्ड संख्या 6 से निर्विरोध निर्वाचित बड़की देवी एंव बदगुंदा पंचायत के वार्ड संख्या 1 से निर्विरोध निर्वाचित सोनोकी देवी को प्रमाणपत्र मिला. बीडीओ हरि उरांव ने बताया कि गांडेय प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में वार्ड सदस्य के 15 रिक्त पदों पर त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के तहत नामांकन पत्र दाखिल किया गया.
जिसमें झरघटा पंचायत के वार्ड संख्या 11 के लिए एक बार फिर किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. जबकि शेष 14 रिक्त वार्ड सदस्य पद पर एक-एक सदस्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया. सोमवार को नाम वापसी के बाद निर्विरोध निर्वाचित तीन वार्ड सदस्यों को प्रमाणपत्र दिया गया. शेष निर्विरोध निर्वाचित 11 वार्ड सदस्यों को भी निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाणपत्र दिया जाएगा. मौके पर बीसीओ दिनेश मिस्त्री, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, अभिषेक सिन्हा समेत कई मौजूद थे.
