Advertisement
शिलापट्ट को ले विवाद, भूमि पूजन कार्यक्रम रद्द
गिरिडीह : न्यू पुलिस लाइन के समक्ष 30 करोड़ की लागत से बनने वाले समाहरणालय भवन को लेकर भूमि पूजन का कार्यक्रम शिलापट्ट विवाद के कारण रद्द कर दिया गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया था, लेकिन ऐन वक्त पर इसे रद्द कर दिया गया. बताया […]
गिरिडीह : न्यू पुलिस लाइन के समक्ष 30 करोड़ की लागत से बनने वाले समाहरणालय भवन को लेकर भूमि पूजन का कार्यक्रम शिलापट्ट विवाद के कारण रद्द कर दिया गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया था, लेकिन ऐन वक्त पर इसे रद्द कर दिया गया. बताया जाता है कि कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को समारोह स्थल के बगल में शिलापट्ट लगाया गया था.
शिलापट्ट में कोडरमा सांसद डाॅ. रवींद्र कुमार राय का नाम छोटे अक्षरों में लिखा हुआ था. इतना ही नहीं जिप अध्यक्ष, जिप उपाध्यक्ष समेत मेयर-डिप्टी मेयर का नाम भी अंकित नहीं था. सांसद का नाम छोटे अक्षरों में लिखा होने पर जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने नाराजगी व्यक्त की. इसके अलावा शिलापट्ट में उनका नाम अंकित नहीं रहने पर उन्होंने भवन निर्माण विभाग से भी इसकी शिकायत की.
बताया जाता है कि सांसद के समर्थकों ने इसकी सूचना सांसद डा. राय को भी दी. सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को आपत्ति व्यक्त करने के बाद आनन-फानन में शिलापट्ट को बदलने की कवायद शुरू हुई थी. हालांकि इन सबके बीच भाजपा के अंदरखाने में उत्पन्न विवाद की वजह से कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. यह चर्चा का विषय बना रहा. इधर कार्यक्रम को लेकर तोरणद्वार बनाया गया था. मंच व पंडाल का निर्माण के अलावा कुर्सियां भी मंगवायी गयी थी. लेकिन कार्यक्रम रद्द होने के बाद सभी व्यवस्था धरी की धरी रह गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement