Advertisement
गिरिडीह : चलती गाड़ी से एक ही परिवार के चार को फेंका, मां व बेटे की मौत
घटना बिरनी थाना क्षेत्र के मरकोडीह गांव की बिरनी/गिरिडीह : स्कॉर्पियो सवार लोगों ने ही परिवार के चार सदस्यों को चलती गाड़ी से फेंक दिया, जिसमें एक महिला व आठ साल के बच्चे की मौत हो गयी.घटना बिरनी थाना क्षेत्र के मरकोडीह गांव बुधवार की रात 11 बजे घटी. राजधनवार थाना क्षेत्र ओरखार निवासी मृतका […]
घटना बिरनी थाना क्षेत्र के मरकोडीह गांव की
बिरनी/गिरिडीह : स्कॉर्पियो सवार लोगों ने ही परिवार के चार सदस्यों को चलती गाड़ी से फेंक दिया, जिसमें एक महिला व आठ साल के बच्चे की मौत हो गयी.घटना बिरनी थाना क्षेत्र के मरकोडीह गांव बुधवार की रात 11 बजे घटी. राजधनवार थाना क्षेत्र ओरखार निवासी मृतका बबीता देवी(25) के पति होरिल दास ने बताया कि बुधवार की देर शाम को उनका परिवार धनवार छठ मेला देखने गया था. वापसी के दौरान सभी पैदल जा रहे थे, इसी क्रम में एक बिना नंबर की सफेद रंग की स्कॉपिर्यो से बड़े भाई प्रवीण दास का पैर जख्मी हो गया. भीड़ ने स्कॉर्पियो को रोक लिया.
मामला बढ़ता देख स्कॉपिर्यो सवार लोगों ने घायल प्रवीण का इलाज कराने की बात कह कर प्रवीण व परिवार के सभी लोगों को स्कॉपियो में बैठा कर बिरनी थाना क्षेत्र के बरमसिया चौक के पास स्थित वेदांता अस्पताल के पास पहुंचाया.
बरमसिया चौक के समीप स्थित वेदांता अस्पताल के पास उन्होंने प्रवीण के साथ दोनों भाइयों को गाड़ी से उतार दिया और परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर तेजी से भाग निकले औक चार किलोमीटर दूर मरकोडीह गांव के पास महिला व बच्चे सड़क पर फेंक कर फरार हो गये.
चलती वाहन से फेंके जाने के कारण सभी घायल अवस्था में सड़क पर पड़े हुए थे. लोगों ने बबीता देवी, बेटा प्रिंस कुमार, पूजा देवी व रानी कुमारी को बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां बबीता देवी ने दम तोड़ दिया, जबकि प्रिंस की धनबाद स्थित सिकंदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement