22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनवार में पांच मवेशी लदे पिकअप वैन जब्त, तीन गये जेल

राजधनवार : धनवार थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद ने थाना क्षेत्र के बोदगो पहाड़ी के समीप रविवार की देर शाम को पांच मवेशी लदे एक बोलेरो पिकअप वैन (जेएच 11 क्यू- 1348) को जब्त किया. इस दौरान वाहन पर सवार झलकडीहा के जलील अंसारी, मरकच्चो के इसराज अहमद व इस्तेखार आलम उर्फ को गिरफ्तार किया. वाहन […]

राजधनवार : धनवार थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद ने थाना क्षेत्र के बोदगो पहाड़ी के समीप रविवार की देर शाम को पांच मवेशी लदे एक बोलेरो पिकअप वैन (जेएच 11 क्यू- 1348) को जब्त किया. इस दौरान वाहन पर सवार झलकडीहा के जलील अंसारी, मरकच्चो के इसराज अहमद व इस्तेखार आलम उर्फ को गिरफ्तार किया.
वाहन को जब्त कर थाना लाया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के क्रम में पता चला कि विभिन्न गांवों से मवेशियों को खरीदकर ये लोग गिरिडीह ले जा रहे थे. इनके पास मवेशी के खरीदी व परिवहन का कागजात भी नहीं मिला है.
ये लोग मवेशियों को गिरिडीह के बाद बंगाल ले जाने की प्लानिंग में थे. इनके खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है. वहीं मवेशियों के देख-भाल के लिए बोदगो के ही दिनेश पासवान के जिम्मा दिया गया. इस अभियान में एएसआइ हरेराम राय भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें