9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ट्रैक के नीचे की जमीन धंसी, डिस्पैच प्रभावित

गिरिडीह : गिरिडीह कोलियरी की सीपी साइडिंग से रेलवे स्टेशन तक गयी ट्रैक के नीचे की जमीन मुर्गियाटेंगरी के पास मंगलवार की सुबह धंस गयी. धंसान की लंबाई 40 फीट और गहराई तीन से चार फीट है. इससे कई ट्रैक स्लीपर लटक गये हैं. उक्त ट्रैक से कोयला का डिस्पैच प्रभावित हुआ है. मंगलवार की […]

गिरिडीह : गिरिडीह कोलियरी की सीपी साइडिंग से रेलवे स्टेशन तक गयी ट्रैक के नीचे की जमीन मुर्गियाटेंगरी के पास मंगलवार की सुबह धंस गयी. धंसान की लंबाई 40 फीट और गहराई तीन से चार फीट है. इससे कई ट्रैक स्लीपर लटक गये हैं. उक्त ट्रैक से कोयला का डिस्पैच प्रभावित हुआ है. मंगलवार की सुबह ट्रैक की ओर कुछ बच्चे पहुंचे गये तो देखा कि ट्रैक पर आधा दर्जन से अधिक स्लीपर लटक रहे हैं.
चर्चा सुनकर अवैध कोयला खदानों से जुड़े कुछ लोग पहुंचे और आनन-फानन में स्लीपर के ऊपर से मिट्टी डालना शुरू कर दिया. इस बीच सूचना पर सीसीएल सुरक्षा विभाग के जेपी सिंह दलबल के साथ पहुंचे और पूरी परियोजना पदाधिकारी एलके महापात्रा को जानकारी दी. श्री महापात्रा भी पहुंचे अधीनस्थ अधिकारियों को जल्द से जल्द ट्रैक को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
ट्रैक के बगल में संचालित हैं आधा दर्जन अवैध खदान
जिस स्थान जमीन का हिस्सा धंसी है वहीं पर आधा दर्जन से अधिक कोयला के अवैध खदान का संचालन किया जा रहा है. सोमवार की शाम को भी ट्रैक के किनारे स्थित अवैध खदानों से कोयला निकाला जा रहा था. इसमें कई मजदूर जुटे हुए थे. इस बीच अचानक ट्रैक के नीचे की जमीन धंसने लगी और मजदूर खदानों से निकल कर भाग खड़े हुए.
लोगों ने कहा कि इस स्थान पर खदान का संचालन कई वर्षों से बदस्तूर जारी है. थाना प्रभारी संजीव कुमार मिश्र ने कहा कि रेलवे ट्रैक के किनारे अवैध खदानों के संचालन की सूचना मिली है. इस मामले में भी सीसीएल को प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा गया है. वैसे पुलिस भी अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें