बिरनी/भरकट्टा : अवैध कोयला के खिलाफ छापेमारी के दौरान चोरों ने पुलिस जवानों पर पथराव कर दिया. इसमें एसपी का एक बॉडीगार्ड घायल हो गया. घटना बिरनी थाना क्षेत्र स्थित भरकट्टा के समीप तुलाडीह की है. सोमवार की रात को एसपी सुरेंद्र कुमार झा इलाके में गश्त पर थे.
रात करीब 10.30 बजे एसपी का वाहन तुलाडीह से गुजरने लगा, तो उनकी नजर कोयला लदी बैलगाड़ियों पर पड़ी. एसपी ने गाड़ी रोकी तो उनके बॉडीगार्ड नीचे उतरे, इस पर बैलगाड़ी लेकर जा रहे चोर भागने लगे. उनका पीछा करते-करते एक बॉडीगार्ड गांव की एक गली तक चला गया, इसी दौरान चोरों ने उस पर पथराव कर दिया. गली में स्थित एक-दो घरों के छत से भी ईंट, पत्थर चलाये गये. ईंट का एक टुकड़ा बॉडीगार्ड संजीव के चेहरे पर लगा और वह घायल हो गया.
पुलिस को ही चोर कह चलाया पत्थर : जवान जैसे ही गली में घुसे तो भाग रहे तस्करों ने चोर-चोर का शोर मचा दिया. इसके बाद पथराव शुरू कर दिया. इस घटना के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इसकी सूचना के बाद बिरनी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार पहुंचे और जब्त सात बैलगाड़ियाें को जेसीबी से तोड़ते हुए कोयला को जब्त किया गया. वहीं गिरफ्तार दीपक स्वर्णकार को बिरनी थाना लाया गया.