21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंक का माहौल बनाने वालों से सावधान : बाबूलाल मरांडी

गावां : प्रखंड स्थित पिहरा में मंगलवार को बलदेव साव की 15वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी व केंद्रीय सचिव सुरेश साव उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत हवन पूजन के साथ की हुई. इस दौरान उपस्थित लोगों ने बलदेव साव की प्रतिमा पर […]

गावां : प्रखंड स्थित पिहरा में मंगलवार को बलदेव साव की 15वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी व केंद्रीय सचिव सुरेश साव उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत हवन पूजन के साथ की हुई. इस दौरान उपस्थित लोगों ने बलदेव साव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान जरूरतमंद महिला-पुरुषों के बीच धोती-साड़ी बांटी गयी और दरिद्र नारायण भोज का भी आयोजन किया गया.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जो लोग समाज के लिए कुछ करते हैं, वैसे लोगों को सदा याद किया जाता है. कुछ वर्ष पूर्व गावां प्रखंड का यह इलाका उग्रवाद एवं अपराध से त्रस्त था. स्वं बलदेव साव उग्रवाद के खिलाफ जमकर संघर्ष किया. शांति व सौहार्द की कीमत चुकाने के लिए उन्हें शहीद भी होना पड़ा. क्षेत्र में भय और आतंक का माहौल बनाने वालों से सावधान रहने की जरूरत है. वर्तमान में झारखंड बहुत ही विकट दौर से गुजर रहा है. लोगों को लाल कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि के लिए भी चक्कर काटना पड़ रहा है.
सरकार के खिलाफ बोलने वालों को जेल भेजा जा रहा है. पिछले चुनाव में झाविमो तीसरी शक्ति के रूप में झारखंड में उभरी थी. परंतु झाविमो के 8 में से 6 विधायकों को पैसे व पद का प्रलोभन देकर खरीद लिया गया. भाजपा की मंशा झाविमो को ही समाप्त करने की थी पर वे सफल नहीं हुए. वे राज्यपाल से मिलकर रवींद्र राय के हस्ताक्षरित एक पत्र सौंपा. जिसमें जिक्र था कि किस विधायक को कितने रुपये दिये गये. पत्र के सार्वजनिक होते ही भाजपा नेताओं की नींद उड़ गयी है. राज्य के तीन थानों में मेरे खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है. सांसद रवींद्र राय भी मानहानि का केस दर्ज करने की बात कर रहे हैं. राज्य के सभी थानों में केस दर्ज करवा दें, बाबूलाल डरनेवाला नहीं है.
भाजपा की सरकार है उनकी ही जांच एजेंसी भी है. इसकी जांच सीबीआइ से करवा लें. दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा. नियम के अनुसार एक निर्दलीय विधायक भी किसी दल में जाता है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. मामले में झाविमो चुप नहीं बैठेगी आंदोलन जारी रहेगा. केंद्रीय सचिव सुरेश साव ने कहा कि समाज सेवा की भावना मुझे अपने पिता से ही मिली.
सामर्थ्य व श्रद्धा के अनुसार समाज की सेवा करता रहूंगा. कार्यक्रम को शोभा यादव, सत्यनारायण दास, जयदेव चौधरी, इमरान अंसारी, श्रीराम यादव, अमरदीप निराला, राजदेव साव, अनिल चौधरी आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद प्रसाद यादव व संचालन अरविंद गुप्ता ने किया. मौके पर मुन्ना सिंह, मनोज यादव, अनिल यादव, राजकुमार सिंह, रोजन अली, मनोज सिंह, पंकज यादव, सुनील सेठ, संतोष यादव, भरत यादव, अजीत चौधरी, कांग्रेस यादव, राजेश यादव, जहुरी साव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें