10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं थम रही हाथियों का आतंक : ग्रामीण को कुचल कर मार डाला

बगोदर : हाथियों के झुंड का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. पीरटांड़, डुमरी, सरिया में आतंक मचाने के बाद झुंड बगोदर प्रखंड पहुंच गया है. फिलहाल झुंड प्रखंड के धवैया जंगल में डेरा जमाये है. इससे इलाके के ग्रामीण दहशत में हैं.बगोदर थानांतर्गत धवैया गांव में शनिवार रात ढाई बजेे हाथियों के […]

बगोदर : हाथियों के झुंड का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. पीरटांड़, डुमरी, सरिया में आतंक मचाने के बाद झुंड बगोदर प्रखंड पहुंच गया है. फिलहाल झुंड प्रखंड के धवैया जंगल में डेरा जमाये है. इससे इलाके के ग्रामीण दहशत में हैं.बगोदर थानांतर्गत धवैया गांव में शनिवार रात ढाई बजेे हाथियों के झुंड ने गांव में उत्पात मचाया.
इस दौरान धवैया के कार्तिक महतो उम्र (50) साल को कुचल कर मार डाला. घटना रविवार की अलसुबह चार बजे की है. घटना की सूचना पर वन क्षेत्र पदाधिकारी सरिया, थाना प्रभारी बगोदर, विधायक नागेंद्र महतो पहुंचे.
ऐसे हुई घटना : बताया जाता है कि शनिवार की रात धवैया गांव में 22 हाथियों का झुंड घुस गया. हाथियों ने किसानों की फसल रौंद कर अशोक शर्मा के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया व अनाज भी चट कर गये.
ग्रामीणों को इसकी जानकारी मोबाइल पर दी गयी. इस बीच ग्रामीणों ने गांव में लाउडस्पीकर से ग्रामीणों को सजग कर दिया गया. ग्रामीण एकजुट होकर मशाल लेकर हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ने लगे.
इस क्रम में झुंड से छूट गये एक हाथी के सामने अचानक कार्तिक महतो (50, पिता अमृत महतो) पड़ गया. अंधेरे में हाथी पर उसकी नजर नहीं पड़ी. इस दौरान हाथी ने अपनी सूंड़ में लपेटकर उसे पटक कर पैरों तले कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक कोलकाता में मजदूरी करता था तथा अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. फिलहाल वह खेती के लिए अपने घर आया हुआ था. हादसे से ग्रामीण मर्माहत हैं.
विस में मामला उठाने का भरोसा: वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल बतौर सहायता 50 हज़ार रु दिये तथा शेष राशि साढ़े तीन लाख रुपये सरकारी प्रावधान के तहत देने का आश्वासन दिया. उत्पात से प्रभावित लोगों को स्थानीय डीलर से राशन दिलाने की बात कही. विधायक श्री महतो ने विधान सभा सत्र में हाथियों के उत्पात में मृतक के आश्रितों को वन विभाग में नौकरी देने की बात उठाने की बात कही.
इनकी थी मौजूदगी : शव को बगोदर पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह भेज दिया. मौके पर प्रमुख मुस्ताक अंसारी. जिप सदस्य सरिता महतो, पूनम महतो, पूरन कुमार महतो, हरेंद्र सिंह, पवन महतो, मुखिया कैलाश महतो, पंसस कुंती देवी, वार्ड सदस्य लक्ष्मी देवी, शांति देवी समेत अन्य ग्रामीण शामिल थे.
पीड़ितों को सुविधाएं दी जायेंगी
हाथियों ने गांव के अशोक शर्मा, विनोद शर्मा, गौरी देवी के भी घर के दरवाजे तोड़ डाले व घर में रखे अनाज भी खा गये. घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गयी. ग्रामीणों में वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश देखा गया. इधर, घटना पर दुख प्रकट करते हुए विधायक ने वन विभाग से मिलने वाली सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. साथ ही विभागीय कर्मियों को जंगल में घूम रहे हाथियों को खदेड़ कर दूसरे इलाके में भेजने का निर्देश दिया. ग्रामीणों को सजग रहने को भी कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें