बेंगाबाद : झाविमो सुप्रिमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल है. सरकार का सूचना तंत्र बेकार साबित हो रहा है.
सरकार की नाकामी का ही परिणाम है कि उग्रवादी संगठनों ने कई जिलों में समानांतर सत्ता बनायी है. वह शुक्रवार को बेंगाबाद के मानसिंहडीह में आयोजित एक समारोह के दौरान प्रभात खबर से बातचीत कर रहे थे.
कहा कि पत्थलगड़ी रांची के आसपास के जिले में पूर्व से प्रभावी रही है. उक्त क्षेत्रों में लोग अपनी जमीन का सीमांकन व कब्रगाह स्थल में पत्थर गाड़कर सीमांकन करते हैं.
इस आंदोलन को उग्रवादियों ने हाइजैक कर लिया. राज्य सरकार का सूचना तंत्र के फेल होने का उग्रवादियों ने लाभ उठाया और सीधे-सादे लोगों को ढाल बनाकर हिंसक आंदोलन को बढ़ावा दिया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उग्रवादियों की कार्य प्रणाली में बदलाव आया है.
एक ही दिन पत्थलगड़ी के मामले को लेकर सांसद आवास का घेराव कर तीन जवानों को अगवा कर लिया जाता है. उसी दिन लातेहार में मुठभेड़ होती है. रांची में प्रतिबंधित मांस को लेकर बवाल होता है. ये सारी बात इस बात की गवाह है कि सारी घटनाओं में उग्रवादियों का हाथ है.
रांची : बड़बोलेपन से चिंगारी बन गयी शोला : झाविमो
रांची : झाविमो ने कहा है कि ऐसे लोग, ऐसे संगठन का समर्थन नहीं किया जा सकता है, जो देश और संविधान से अपने को ऊपर मानें. झाविमो कभी भी ऐसे लोगों की कार्रवाई का समर्थन नहीं कर सकता है.
झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने शुक्रवार को खूंटी के मामले में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि संवादहीनता के कारण घाव नासूर बन गया. श्री यादव ने कहा कि हाल में सांप्रदायिक घटना हो या फिर खूंटी की घटना सूचना तंत्र विफल रहे और प्रशासनिक स्तर पर भी पहल नहीं हुई. सरकारी महकमे के काम केवल सचिवालय में बैठक कर शौचालय, डोभा और पुल-पुलिया बनाना ही नहीं है
.
यह छोटा काम है. सरकार का मूल काम जनता के बीच पनपे असंतोष को खत्म करना है. सरकार के बड़बोलेपन, अपरिपक्व व अदूरदर्शी जमीन संबंधी निर्णय के कारण एक छोटी सी चिंगारी शोला बन गयी है. मौके पर झाविमो नेता बंधु तिर्की भी मौजूद थे. श्री यादव ने कहा कि सरकार संवाद कायम करे. असंतोष को खत्म करे.
