रांची में एनआइए के विशेष न्यायालय में चलेगा मुकदमा
गिरिडीह : गिरिडीह जिले के दो नक्सली मामले का मुकदमा अब रांची में एनआइए के विशेष न्यायालय में चलेगा. इन दोनों मामले की जांच एनआइए कर रही है.
दोनों मामले को गिरिडीह न्यायालय से एनआइए के विशेष न्यायालय रांची में स्थानांतरित कर दिया गया है. एनआइए केंद्रीय कारा गिरिडीह में इस मामले में बंद 11 नक्सलियों में से 10 नक्सली को रांची ला चुकी है. सिर्फ एक नक्सली बहामुनि सोरेन केंद्रीय कारा गिरिडीह में बच गयी है.
जेल सूत्रों ने बताया कि एक जून को राजू राय और सुरेंद्र मरांडी को एनआइए रिमांड पर रांची ले गयी. इसके पूर्व 28 मई को चितरंजन सोरेन और सुमित हेम्ब्रम को एनआइए रांची ले गयी थी. इससे पहले इनामी नक्सली सुनील मांझी, सोहन भुइयां व चार्लीस को एनआइए 18 मई को अपने साथ रांची ले गयी थी.
बाद में 24 मई को बालो हांसदा, गीता बेसरा को एवं संजोती हांसदा को 25 मई को एनआइए की टीम रांची ले गयी थी. यहां बता दें कि पांच मार्च को डुमरी थाना क्षेत्र के अकबकीटांड़ से पुलिस ने 15 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें तीन इनामी नक्सली भी शामिल थे.
