33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांडेय में हाथियों ने युवक को कुचलकर मार डाला

गांडेय प्रखंड की फुलची पंचायत अंतर्गत जोधपुर यादव टोला की घटना हाथियों को खदेड़ने के क्रम में घटी घटना गांडेय. हाथियों ने झुंड ने सोमवार की रात एक युवक को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इस दौरान झुंड कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया. घटना प्रखंड की फुलची पंचायत अंतर्गत […]

गांडेय प्रखंड की फुलची पंचायत अंतर्गत जोधपुर यादव टोला की घटना
हाथियों को खदेड़ने के क्रम में घटी घटना
गांडेय. हाथियों ने झुंड ने सोमवार की रात एक युवक को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इस दौरान झुंड कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया. घटना प्रखंड की फुलची पंचायत अंतर्गत जोधपुर यादव टोला की है. 19 हाथियों का झुंड इन दिनों गांडेय प्रखंड की ताराटांड़, पंडरी, फुचली पंचायत समेत गिरिडीह व पीरटांड़ के इलाके में विचरण कर रहा है.
सोमवार की रात यह झुंड पंडरी पंचायत के जमडीहा होते हुए बरमसिया टू पंचायत के पंदनाटांड़, अमरे होते हुए पिंडाटांड़ पहुंच गया. यहां करीब दो दर्जन ग्रामीणों ने रात 11 बजे मशाल लेकर हाथियों को खदेड़ना शुरू किया. खदेड़ने के क्रम में फुलची के जोधपुर के पास पीछे से एक हाथी ने पिंडाटांड़ निवासी 35 वर्षीय भुटका सोरेन (पिता स्व. बालो सोरेन) को कुचल दिया. घटना से गांव में अफरातफरी मच गयी, वहीं हाथियों का दल आगे जंगल की ओर बढ़ गया. इधर,घटना की सूचना पर ताराटांड़ थाना प्रभारी फैज अहमद दल-बल के साथ पहुंचे. वहीं मंगलवार अलसुबह वन विभाग के जीतेंद्र सिंह व विष्णु किस्कू, उप प्रमुख मो. अकबर, जिप सदस्य बबली मरांडी, गोपीन मुर्मू, झामुमो नेता हीरालाल मुर्मू, मुखिया सादमुनि मरांडी पहुंचे. वन विभाग ने मृतक की पत्नी बासमती देवी को मुआवजा के रूप में 50 हजार रुपये नकद दिये. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा.
हाथियों को भगाने का हो रहा है प्रयास : डीएफओ
वन विभाग के डीएफओ कुमार आशीष ने कहा कि जिले में हाथियों का झुंड पहुंचा है. हाथियों के झुंड ने गांडेय प्रखंड की फुलची पंचायत के जोधपुर में एक युवक को कुचल कर मार डाला है. वन विभाग की ओर पीड़ित परिवार को 50 हजार रुपया मुआवजा दिया गया है. अन्य सरकारी मुआवजा के लिए सरकार के पास पत्र भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि हाथियों को आबादी वाले इलाके से दूर भगाने का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें