—सेल. सात माह का बकाया आवास भत्ता नहीं मिला है सेवानिवृत्त कर्मियों कोसड़क पर उतरे, परिवहन कार्य किया ठप -मासस के बैनर तले किया गया आंदोलन-किस्त में भुगतान की बनी सहमति-फोटो-23जेएच: चासनाला इंट्रो : सेल चासनाला कोलियरी डिवीजन की चासनाला व जीतपुर कोलयरी के सेवानिवृत्त कर्मियों ने मासस के बैनर तले बुधवार को चासनाला कोलियरी डीप माइनस मजदूर चौक के समक्ष सड़क को जाम कर दिया. वे अपने बकाया आवास भत्ता भुगतान की मांग कर रहे थे. इस दौरान सभा भी की गयी.प्रतिनिधि4सुदामडीहसेल के सेवानिवृत्त कर्मियों के आंदोलन से कंपनी का 10 घंटे तक कोयला परिवहन कार्य ठप रहा. मासस नेता बिरंची महतो ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मी अपने सात माह का बकाया आवास भत्ता भुगतान की मांग को लेकर काफी दिनों से परेशान हैं. इस बीच कई बार प्रबंधन को पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी. लेकिन सेल प्रबंधन हमेशा टालमटोल नीति अपना कर कर्मियों को टहला रहा है. बाध्य होकर कर्मियों को जुलूस, प्रदर्शन व परिवहन कार्य ठप करना पड़ा. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मी अपने बकाया आवास भत्ता भुगतान के लिए दूर दराज अपने गांव से आते हैं. लेकिन प्रबंधन की गैरजिम्मेदाराना व्यवहार के कारण उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ता है. उनके ठहरने का भी यहां कोई प्रबंध नहीं है. यदि प्रबंधन ने तत्काल सकारात्मक वार्ता नहीं की तो अनिश्चितकालीन चक्का जाम रहेगा. वार्ता के बाद परिवहन कार्य शुरू आंदोलन देख शाम को सेल चासनाला महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में जीएम ए घटक व सेवानिवृत्त कर्मियों के बीच वार्ता हुई. उसमें सहमति बनी कि तीन पार्ट में कर्मियों का बकाया आवास भत्ता भुगतान किया जायेगा. पहली किस्त दुर्गा पूजा से पहले और शेष बची राशि को आगे दो पार्ट में भुगतान कर दिया जायेगा. उसके बाद परिवहन कार्य शुरू हुआ. वार्ता में जीएम ए घटक, डीजीएमसी चौधरी, कर्मियों की ओर से बिरंची महतो, देवी ओझा, अशोक महतो, अमर सिंह, सुशील दुबे, सहदेव सिंह, शक्तिपदो महतो, सुरेश पांडेय, हरे मुरारी महतो, समीर मंडल, मदन सिंह, सुनीता कुमारी, संजय सिंह, छोटन चटर्जी आदि थे.
BREAKING NEWS
—सेल. सात माह का बकाया आवास भत्ता नहीं मिला है सेवानिवृत्त कर्मियों को
—सेल. सात माह का बकाया आवास भत्ता नहीं मिला है सेवानिवृत्त कर्मियों कोसड़क पर उतरे, परिवहन कार्य किया ठप -मासस के बैनर तले किया गया आंदोलन-किस्त में भुगतान की बनी सहमति-फोटो-23जेएच: चासनाला इंट्रो : सेल चासनाला कोलियरी डिवीजन की चासनाला व जीतपुर कोलयरी के सेवानिवृत्त कर्मियों ने मासस के बैनर तले बुधवार को चासनाला कोलियरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement