गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने भाकपा माओवादी के एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लेवी के 2 लाख रुपये, एक मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद हुआ है. गिरफ्तार किये गये नक्सली का नाम निर्मल मंडल उर्फ होरिल बताया गया है.
पुलिस ने बताया कि नक्सली को खुखरा थाना इलाके से एक छापामारी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया. मधुबन थाना की पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कहा कि होरिल भाकपा माअोवादी का सक्रिय नक्सली है.
बताया जाता है कि एएसपी अभियान दीपक कुमार और सीआरपीएफ के अधिकारियों के नेतृत्व में पारसनाथ इलाके में नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के दौरान होरिल पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
पुलिस को उम्मीद है कि होरिल से पूछताछ के आधार पर कई और नक्सलियों के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है. कई और नक्सली पुलिस की गिरफ्त में आ सकते हैं.