Advertisement
कुंवर बने पुलिस मेंस एसो. के सभापति
चुनाव. बरवाडीह पुलिस लाइन में हो-हंगामा के बाद रविवार देर रात जारी हुआ परिणाम बरवाडीह पुलिस लाइन में रविवार को संपन्न जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव परिणाम देर रात को जारी किया गया. चुनाव के पहले रविवार को दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हाथापाई भी हो गयी थी. इस कारण लगभग दो घंटे […]
चुनाव. बरवाडीह पुलिस लाइन में हो-हंगामा के बाद रविवार देर रात जारी हुआ परिणाम
बरवाडीह पुलिस लाइन में रविवार को संपन्न जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव परिणाम देर रात को जारी किया गया. चुनाव के पहले रविवार को दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हाथापाई भी हो गयी थी. इस कारण लगभग दो घंटे तक चुनाव प्रक्रिया को रोक दिया गया था. इसके बाद लगभग 6.30 बजे से पुन: चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई जो रात आठ बजे तक चली. चुनाव पर्यवेक्षकों की देख-रेख में रात नौ बजे मतगणना शुरू हुई और देर रात रिजल्ट की घोषणा की गयी.
चुनाव का परिणाम
विजेता निकटतम प्रतिद्वंद्वी
सभापति कुंवरलाल पाहन पवन कुमार पासवान
उप सभापति बजरंगी प्रसाद भैया गोपाल मरांडी
सचिव वशिष्ठ नारायण यादव संतोष कुमार सिंह
कोषाध्यक्ष संजय ठाकुर दीपक कुमार
संयुक्त सचिव दिलीप रविदास मो. शाहिद हुसैन
अंकेक्षक भरत रंजन पाठक सचिन करमाली
केंद्रीय सदस्य टेकलेश्वर प्रसाद मेहता रंजीत कुमार
निर्वाचित डेलीगेट
राजवंश राम, सुबोध कुमार दास, संजय राम, शिवशंकर कुजूर, कस्टु नारायण भुईयां, अलोवनसु एक्का, श्रीकांत ओझा, श्याम बिहारी पांडेय, गौतम कुमार, रामदेव साहु, कुमुद कुमार, अनुज कुमार सिंह, राम निवास कुमार, नंद किशोर महतो, सतीश कुमार यादव, मनोज कुमार, सुरेंद्र कुमार, विरेंद्र कुमार, रोहन प्रसाद मेहता.
रायफल व डंडे के सहारे चुनाव कराने का आरोप
सभापति पद के उम्मीदवार पवन कुमार पासवान ने कहा कि रविवार को पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव में पर्यवेक्षक वैभव पाठक व गुलाम महतो ने प्रक्रिया को रायफल और डंडे के सहारे संपन्न कराया है.
कहा कि हंगामा के बाद चुनाव कार्य को लगभग दो घंटे तक बंद कर दिया गया था. इसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू की गयी तो एक नंबर ट्रायशीट का कोई भी प्रत्याशी और पोलिंग एजेंट मौजूद नहीं था. श्री पासवान ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान पर्यवेक्षक ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया. साथ ही जातिसूचक गाली भी दी. कहा कि इस मामले को लेकर मैंने अनुसूचित जाति जन जाति थाना में पर्यवेक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. थाना प्रभारी से विधि सम्मत कार्रवई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement