बड़गड़. बड़गड़ थाना क्षेत्र के भंडरिया टेहरी मुख्य पथ पर बाड़ी खजुरी गांव में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को ग्रामीणों ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरिया में भर्ती कराया. घटना के संबंध में बताया गया कि मोटरसाइकिल सवार दो युवक टेहरी की ओर से बड़गड़ आ रहे थे. वहीं विपरित दिशा से गुजर रही जेसीबी से उनकी टक्कर हो गयी, जिसमें महुआटीकर गांव निवासी राहुल कुमार पासवान (22) की मौत हो गयी. वहीं काला खजुरी गांव निवासी सेवानिवृत्त चौकीदार शिवनाथ भुईहर का 30 वर्षीय पुत्र प्रमीत मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

