रमना थाना क्षेत्र के भागोडीह गांव निवासी प्रदीप भुईयां का पुत्र संजीत कुमार भुईयां (21 वर्ष) की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गयी. मृतक के पिता प्रदीप भुईयां ने बताया कि संजीत कुमार की शादी 21 अप्रैल 2024 को भवनाथपुर थाना क्षेत्र के चेचरिया गांव में हुई थी. चार दिन पूर्व वह अपनी पत्नी को उसके मायके पहुंचाकर आया था. इसके बाद से वह अपनी मां एवं छोटे भाई के साथ घर में ही रह रहा था. प्रदीप भुइयां ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह मजदूरी करने गया था. घर में संजीत, उसकी मां एवं छोटा भाई था. उन्होंने बताया कि संजीत की मां ने अचानक देखा कि संजीत जमीन पर लेटा हुआ है. उसने उसे उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठा. इसके बाद घटना की जानकारी प्रदीप को दी गयी. वह अपने घर आया, तो देखा कि उसका बेटा जमीन पर मरा पड़ा है. घटना के बारे में अगल-बगल के लोगों को बताया गया. साथ ही रमना पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गयी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मंगलवार की देर शाम शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा. वहां रात होने के कारण बुधवार की सुबह अंत्यपरीक्षण कराकर पुलिस ने उसके शव को परिजनों को सौंप दिया. घर के लोग तरह से संजीत की मौत से आश्चर्यचकित हैं. इधर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है