श्री बंशीधर नगर. प्रखंड के बीरबल गांव स्थित किसान केंद्र के पास काला बाजारी के लिए पिकअप पर लोड हो रहा यूरिया खाद ग्रामीणों ने पकड़ लिया. किसानों ने जब केंद्र संचालक से खाद की उपलब्धता पर सवाल किया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. स्थिति बिगड़ते देख ग्रामीणों ने मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा और प्रमुख अजय साह को सूचना दी. दोनों प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और प्रखंड कृषि पदाधिकारी से बात कर पूरी जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने अपने सामने उचित मूल्य पर किसानों के बीच यूरिया खाद का वितरण कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

