गढ़वा. जिला मुख्यालय के दो अलग अलग निजी क्लिनिक में प्रसव के बाद दो महिला मरीज की मौत हो गयी. पहली घटना में नावाडीह गांव निवासी मुबारक अंसारी की पत्नी जहरुंन बीबी की मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना में कुलझिकी गांव निवासी उमेश विश्वकर्मा की पत्नी ऊषा देवी की मौत हो गयी. दोनों मामलों में परिजनों ने क्लिनिक के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ केनेडी ने कहा कि दोनों की मामलों में जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

