सेवा का अधिकार सप्ताह की शुरुआत, बरवाडीह में आयोजित शिविर में उमड़े लोग प्रतिनिधि गढ़वा झारखंड राज्य के रजत पर्व पर आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह की शुरुआत शुक्रवार को चिनियां प्रखंड के बरवाडीह पंचायत में हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त दिनेश यादव व बरवाडीह पंचायत के मुखिया पम्मी देवी ने किया. कार्यक्रम स्थल पर लगाये गए विभिन्न विभागों के जनकल्याणकारी स्टॉलों का उपायुक्त ने निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनहित से जुड़े सभी कार्यों में पारदर्शिता, त्वरित सेवा और जनता के प्रति संवेदनशीलता सर्वोच्च प्राथमिकता है. शिविर में पहुंचे बड़ी संख्या में ग्रामीणों से उपायुक्त ने संवाद किया. उन्होंने लाभुकों की समस्याएंं सुनीं और कई मामलों में तत्काल समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये. शिविर में अन्नप्राशन और गोद भराई जैसे विशेष आयोजनों ने कार्यक्रम को और अधिक उत्सवमय बना दिया. इन रस्मों से मातृ-शिशु स्वास्थ्य और सम्मान को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया. मौके पर पूर्व जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष नीतेश सिंह, बीडीओ, सीओ आदि उपस्थित थे. प्रज्ञा केंद्र में अनियमितता पर कड़ी कार्रवाई निरीक्षण के दौरान उपायुक्त पंचायत भवन, बरवाडीह स्थित प्रज्ञा केंद्र पहुंचे, जहां शुल्क विवरणी नहीं पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और तत्काल केंद्र का कोड रद्द कर दिया. साथ ही सीएससी मैनेजर कौशल कुमार और मनीष कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

