राज्य स्थापना दिवस को लेकर सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का हुआ उद्घाटन
झारखंड के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को गढ़वा सदर अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने किया. इस दौरान उपायुक्त ने भी रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें. रक्तदान करने से शरीर को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि यह फायदेमंद ही है. लोगों को रक्तदान के प्रति अधिक से अधिक जागरूक होने की आवश्यकता हैं. इसके बाद उपायुक्त ने रक्तदान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने इस कार्यक्रम को जागरूकता के लिए एक बड़ा प्रयास बताया. उन्होंने कहा कि यदि हम रक्तदान नहीं करेंगे, तो जरूरत पड़ने पर रक्त नहीं मिलेगा. इसलिए, सभी को इस पुनीत कार्य में सहयोग करते हुए रक्तदान करना चाहिए, ताकि लोगों को रक्त की कमी से कोई कठिनाई न हो. इस दौरान उन्होंने भी रक्तदान किया. सिविल सर्जन डॉ जान एफ केनेडी ने कहा कि रक्त कहीं मशीन में नहीं बनता है, इसलिए रक्तदान करना जरूरी है. शरीर में अधिक रक्त होने पर उसे निकालने की जरूरत पड़ सकती है, लेकिन रक्तदान करने से ऐसी नौबत कभी नहीं आयेगी, शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाके के लोगों को भी रक्तदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. सिविल सर्जन ने कहा कि पूरे जिले में 16 दिन तक कैंप लगाया जायेगा. मौके पर सुनील मणि त्रिपाठी, डॉ जेपी सिंह, सत्यनारायण यादव, गौरव कुमार. डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ एसके रमन, डॉ नौशाद आलम, डॉ निखत परवीन आदि मौजूद थें.
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक
रक्तदान को लेकर जागरूकता के लिए सदर अस्पताल में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित लोगों को रक्त देने के लिए जागरूक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

