खरौंधी. प्रखंड के किसान इन दिनों यूरिया खाद की किल्लत से परेशान हैं. हालात यह हैं कि किसान दुकान-दुकान भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. रविवार को खरौंधी प्रखंड की चार दुकानों में करीब 300 बोरी यूरिया उपलब्ध कराया गया. ट्रक पहुंचते ही बाजार में किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. प्रति किसान केवल एक बोरी यूरिया दिया गया, लेकिन इसके बावजूद सभी किसानों की जरूरत पूरी नहीं हो सकी. कुछ किसानों ने आरोप लगाया कि दुकानदारों ने पहले से चिह्नित किसानों को ही प्राथमिकता दी. किसान प्रदीप कन्नौजिया ने बताया कि वे लाइन में काफी देर से खड़े थे, लेकिन जब उनकी बारी आयी तो दुकानदार ने यह कहते हुए खाद देने से मना कर दिया कि स्टॉक खत्म हो गया है. यूरिया खत्म हो जाने से दर्जनों किसान मायूस होकर वापस लौट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

