130 रन के पारी खेलने के लिए अमन कुमार को मिला मैन ऑफ द मैच पुरस्कार
गढ़वा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग में बुधवार को यंग मोनार्क क्रिकेट क्लब और सनराइज क्रिकेट एकेडमी के बीच मुकाबला हुआ. मैच में सनराइज क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 166 रन से जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइज क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित ओवरों में 348 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से अमन कुमार चौहान ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाये. वहीं चंदन कुमार ने 60, आनंद कुमार ने 45, ऋषभ राज ने 28 और सत्यम कुमार ने 22 रनों का योगदान दिया. यंग मोनार्क क्रिकेट क्लब की ओर से अमलेश कुमार ने 3 विकेट चटकाये, जबकि आयुष और आदर्श कुमार ने 2-2 विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग मोनार्क की टीम 182 रन पर सिमट गयी. टीम की ओर से पवन कुमार ने सर्वाधिक 104 रन बनाये. सनराइज क्रिकेट एकेडमी की ओर यश राज व दिव्या पांडेय ने 4-4 व अमन राज ने 2 विकेट चटकाये. शानदार बल्लेबाजी के लिए अमन कुमार चौहान को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्हें सिकंदर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

