गढ़वा. पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने गढ़वा जिला में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रैंक के अधिकारियों का तबादला किया है. सुनील कुमार तिवारी को गढ़वा थाने का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के आदेश के बाद इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जारी आदेश में सभी पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर अपने नवपदस्थापन स्थान पर योगदान देने को कहा गया है. जारी आदेश के मुताबिक पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी को गढ़वा थाना प्रभारी बनाया गया है. जबकि पुलिस अवर निरीक्षक बृज कुमार को गढ़वा थाना से मझिआंव भेजा गया. वहीं रंका थाना से पुलिस अवर निरीक्षक ओमप्रकाश टोप्पो को मझियांव थाना प्रभारी बनाया गया है. पुलिस अवर निरीक्षक सुभास कुमार पासवान को भंडरिया का थाना प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह पुलिस अवर निरीक्षक अभिजित गौतम मिश्र को रंका थाना में पदस्थापित किया गया है. वहीं पुलिस अवर निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार आजाद को गढ़वा से नगरउंटारी भेजा गया है. पुलिस अवर निरीक्षक रतन कुमार सिंह को नगर उंटारी से पुलिस केंद्र गढ़वा तबादला किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

