आइये खुशियां बांटें प्रतिनिधि, गढ़वा सदर अनुमंडल पदाधिकारी की देखरेख में संचालित मानवीय पहल आइये खुशियां बांटें अभियान के तहत रविवार को आठवें दिन भी जरूरतमंद परिवारों तक गर्म कपड़े पहुंचाने का कार्य जारी रहा. रविवार को सरकारी अवकाश होने के बावजूद एसडीएम कार्यालय की टीम ने अपनी दैनिक प्रतिबद्धता का पालन करते हुए दो स्थानों पर गर्म कपड़े वितरित किये. टीम पहले मेराल रेलवे स्टेशन के पास स्थित मुसहर टोली पहुंची, जहां बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को स्वेटर, जैकेट, टोपी, मोजे और अन्य गर्म वस्त्र उपलब्ध कराये गये. इसके बाद टीम कारकोमा गांव की नहर के किनारे बसे मुसहर बस्ती पहुंची. यहां भी बड़ी संख्या में मौजूद जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े बांटे गये. ठंड के मौसम में तत्काल राहत पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और बुजुर्गों के चेहरे पर संतोष दिखा. एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि इस अभियान की विशेषता इसकी दैनिक निरंतरता है. उन्होंने कहा कि इस नेक अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ठंड में कोई भी जरूरतमंद परिवार असहाय महसूस न करे. उन्होंने यह भी बताया कि समाज के दानदाताओं, स्वयंसेवकों और प्रशासनिक कर्मियों के सहयोग से यह पहल लगातार व्यापक होती जा रही है. वितरण अभियान में रविंद्र पासवान, नीरज पांडे, अनिल कुमार, प्रिंस कुमार, राजकुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

