गढ़वा. योगदा सत्संग सोसाइटी रांची की ओर से शुक्रवार को मेराल के रजहारा गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सोसाइटी से जुड़ी सारिका सिंह ने रजहारा, भीमखांड व बनुआ के 130 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सोसाइटी की ओर से हमेशा इस तरह के जनहित के कार्य किये जाते हैं. गरीब लोगों के बीच गर्म कपड़े पहुंचे इसी उद्देश्य से सोसाइटी की ओर से कंबल का वितरण किया जा रहा है. मौके पर जगदीश्वर सिंह, उद्देश्वर राम, धर्म देव सिंह रवरवार, मनु सिंह, राजेश्वर सिंह खरवार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

