गढ़वा. मानवता और सेवा की मिसाल बन चुके राष्ट्रीय तिरंगा सम्मान समारोह के आयोजक सह नि:शुल्क कपड़ा बैंक गढ़वा के संस्थापक शौकत खान ने गुरुवार को कंबर, कपड़ा व राशन वितरण अभियान शुरू किया. उन्होंने अपने पिता मरहूम हाजी अलिजान खान की याद में इस वर्ष अभियान की शुरुआत की. शौकत खान ने कहा कि ठंड बढ़ रही है और ऐसे हालात में गरीबों की जान बचाना ही सबसे बड़ा धर्म है. इसी सोच के साथ वह अपने पुत्र साजिद खान हर रात जरूरतमंदों के बीच कंबल, और भोजन का वितरण कर रहे हैं. वहीं दिन के समय उनके नि:शुल्क कपड़ा बैंक से भी गरीबों के बीच लगातार कपड़ों का वितरण किया जाता है. यह सेवा कार्य वे पिछले दस वर्षों से अधिक समय से निस्वार्थ रूप से कर रहे हैं. वह अब तक दस लाख से अधिक गरीबों की मदद कर चुके हैं. उनके इन अनूठे और निरंतर मानवीय कार्यों के लिए देशभर से उन्हें सैकड़ों सम्मान और पुरस्कार मिल चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

