झारखंड अधिविध परिषद द्वारा मंगलवार को जारी इंटर वाणिज्य संकाय में श्री सदगुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. जिला टॉप टेन में शामिल सभी परीक्षार्थी इसी कॉलेज के हैं. कॉलेज की शिवानी रानी ने 451 अंक लाकर जिले भर में टॉप किया है. जबकि सारिका कुमारी ने 445 अंक लाकर दूसरा स्थान व सोनाली तिवारी ने 444 अंक लाकर जिले भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं शिवम कुमार ने 440 अंक के साथ चतुर्थ स्थान, शिवम कुमार गुप्ता ने 432 अंक के साथ पांचवां स्थान, रिया कुमारी ने 430 अंक के साथ छठा स्थान, मृत्युंजय मेहता ने 426 अंक लाकर सातवां स्थान, दुर्गा कुमारी ने 424 अंक लाकर जिले में आठवां स्थान, नाफिया प्रवीण ने 430 अंक लाकर नौवां स्थान तथा काजल कुमारी ने 420 अंक लाकर दसवां स्थान प्राप्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है