गढ़वा. श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव निवासी एक युवक ने मंगलवार को जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार युवक का आपत्तिजनक वीडियो उसके गांव के कुछ लोगों ने बनाया था और उसे वायरल करने की धमकी दे रहे थे. इससे परेशान होकर उसने जहर खा लिया. इसकी जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति में सुधार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

