गढ़वा. रेलवे सलाहकार समिति धनबाद मंडल के सदस्य मुरली श्याम सोनी ने सांसद बीडी राम से मेदनीनगर स्थित आवास पर मिलकर बरवाडीह से लखनऊ जाने वाली त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस को पुनः चालू कराने की मांग की. बाता दें कि यहा ट्रेन कोरोना काल के दौरान बंद की गयी थी. यह ट्रेन पलामू प्रमंडल को सीधे लखनऊ से जोड़ती थी. मुरली श्याम सोनी ने सांसद से आग्रह किया कि वे इस ट्रेन के परिचालन को जल्द बहाल कराने के लिए रेल मंत्री बात करें. इसके साथ ही गढ़वा–रांची मेमू ट्रेन और अन्य सेवाओं पर भी चर्चा की गयी. मुरली श्याम ने कहा कि गढ़वा और पलामू प्रमंडल के यात्रियों को आवागमन में सुविधा प्रदान करने के लिए इन ट्रेनों का नियमित परिचालन आवश्यक है. सांसद विष्णु दयाल राम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे सभी प्रमुख रेल सेवाओं के परिचालन के लिए रेल मंत्रालय के स्तर पर गंभीर पहल कर रहे हैं. उ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

