प्रतिनिधि, चिनिया
चिनिया थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय शुशील कोरवा की हत्या मामले में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित परिजनों ने शुक्रवार दोपहर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. चिनिया थाना मुख्यालय निवासी मृतक के पिता राजेंद्र कोरवा और परिजनों ने आदिम जनजाति परिषद के सदस्यों के नेतृत्व में बंगलवा टांड़ से शांतिपूर्ण मार्च निकाला और चिनिया थाना गेट के पास निर्धारित स्थल पर धरने पर बैठ गये. परिजनों ने आरोप लगाया कि 11 अक्टूबर को हुई हत्या के छह दिन बाद पुलिस ने शुशील का शव बरामद किया था. पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन अन्य आरोपियों को पकड़ने में टालमटोल की जा रही है. आरोप है कि पुलिस कुछ आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है. धरनास्थल पर मौजूद लोगों ने मांग की कि एसपी स्वयं मौके पर आकर कार्रवाई का भरोसा दें, तभी धरना समाप्त किया जायेगा. खबर लिखे जाने तक पुलिस अधिकारी स्थल पर नहीं पहुंचे थे. धरने में आदिम जनजाति परिषद के जिला अध्यक्ष नन्हेश्वर कोरवा, प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र परहिया, प्रखंड अध्यक्ष रामविचार परहिया सहित कन्हैया परहिया, अजय सिंह, अनुप कोरवा, मुन्ना कोरवा, संतोष कोरवा, रामातर कोरवा, बासरोपन कोरवा, लोरीक कोरवा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

