20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुद हत्या की प्राथमिकी दर्ज करेगी पुलिस

ऑनर किलिंग के मामला में मृतका के परिजनों ने अब तक दर्ज नहीं करायी प्राथमिकी

ऑनर किलिंग के मामला में मृतका के परिजनों ने अब तक दर्ज नहीं करायी प्राथमिकी प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा थाना क्षेत्र के सोह गांव के लालीमाटी टोला में गुरुवार को हुई नाबालिग की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के पिता सुदेश बढ़ई को गिरफ्तार कर लिया है. पिता पर पीट-पीटकर पुत्री की हत्या करने का आरोप है. एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि इस मामले में अब तक मृतका के किसी परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. इस कारण पुलिस खुद ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी. बता दें कि गुरुवार को मामले का खुलासा तब हुआ था जब आरोपी पिता शव को जलाने के लिए श्मशान घाट ले गया था. शाम ढलने के बाद वह शव को चिता पर रखकर अंतिम संस्कार करने ही वाला था. इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी, जिसके बाद पुलिस की टीम शमशान घाट पहुंची और शव को चिता से उतारकर थाने ले गयी. वहीं शुक्रवार को गढ़वा सदर अस्पताल में तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया. पुलिस की पूछताछ में पिता ने किया खुलासा एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पिता से पूछताछ की गयी है. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह अपनी पत्नी का इलाज कराने गया था. जब वह घर लौटा, तो बेटी घर से गायब थी. खोजबीन के दौरान उसने किशोरी को गांव के एक युवक के साथ घर के बाहर देखा. इसी बात पर आक्रोशित होकर उसने किशोरी के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल के चिकित्सकों के रवैये पर भी सवाल एसडीपीओ नीरज कुमार ने इस मामले में गढ़वा सदर अस्पताल के चिकित्सकों के रवैये पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि मारपीट के बाद किशोरी को अस्पताल लाया गया था. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इस मामले में सदर अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस को ओडी बनाकर नहीं भेजा था. एसडीपीओ ने बताया कि यदि सदर अस्पताल से पुलिस को ओडी बनाकर भेजा जाता, तो पुलिस अस्पताल पहुंचकर ही घटना की जानकारी ले लेती. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल से कई मामलों में ओडी नहीं भेजा जा रहा है. मृतका की बुआ ने लिया शव शुक्रवार को पोस्टमार्टम होने के बाद मृतका की बुआ अनीता देवी ने अपनी ननंद के साथ पहुंचकर शव को लिया. उन्होंने बताया कि घर के कुछ लोग बाहर हैं. उसका एक भाई विकलांग है और एक भाई (मृतका का पिता) पुलिस की हिरासत में है. जिस कारण वह शव लेने आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel