कांडी. कांडी पुलिस ने शनिवार को फरार अभियुक्तों के घर न्यायालय के निर्देशानुसार ढोल-नगाड़े बजाकर इश्तेहार चिपकाया. जिन अभियक्तों के घर इश्तेहार चिपकाया गया, उनमें प्रखंड के ग्राम खरौंधा निवासी ऊदल यादव, दशरथ यादव, पागा यादव, कबूतरी देवी, राजेश्वर यादव, राहुल यादव, दशरथ यादव व भुददी यादव शामिल हैं. इस संबंध में कांडी थाना एसआइ रविशंकर मिश्रा ने बताया कि सभी अभियुक्त यदि 35 दिनों के अंदर आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो न्यायालय के निर्देशानुसार उक्त अभियुक्तों के घर कुरकी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

