सीआरपी-बीआरपी की बैठक में विभागीय कार्यों की हुई समीक्षा प्रतिनिधि, श्री बंशीधर नगर प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवार को सभी सीआरपी और बीआरपी की बैठक बीआरपी श्रीकांत चौबे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की गयी और विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बीआरपी श्रीकांत चौबे ने सभी सीआरसी अंतर्गत शिक्षकों को ऑनलाइन छुट्टी लेने और उपस्थिति दर्ज करने को अनिवार्य बताया. उन्होंने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि अनुश्रवण के दौरान कई विद्यालयों में नामांकन के अनुपात में उपस्थिति कम पायी जा रही है, इसलिए विद्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाये. साथ ही शिक्षकों को पाठ टीका का नियमित उपयोग करने और ‘प्रयास कार्यक्रमों’ का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बीआरपी चौबे ने सभी सीआरपी को शिक्षा सारथी योजना की प्रगति की नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा-अधिगम में सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाये. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री स्वच्छता योजना के तहत विद्यालयों का वेरिफिकेशन कार्य सभी सीआरपी समय पर पूर्ण करें. साथ ही सभी सीआरपी अपने खाता और आधार विवरण की रिपोर्ट बीआरसी को उपलब्ध करायें. शिशु पंजी की ऑनलाइन एंट्री शीघ्र पूर्ण करें बीआरपी ने बाल शिशु पंजी की ऑनलाइन एंट्री शीघ्र पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया. बीआरपी ने कहा कि रेल परीक्षा के बाद मूल्यांकन कर ऑनलाइन एंट्री करना सुनिश्चित करें. यू-डायस प्लस पोर्टल में छात्रों का शत-प्रतिशत डेटा एंट्री सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने एमआईएस प्रभारी राजकुमार कुशवाहा से सहयोग लेने की सलाह दी. बैठक में लेखपाल प्रदीप शुक्ल, सीआरपी संजय कुमार सिंह, प्रशांत कुमार देव, अजय कुमार, शोभा कुमारी, बिरेंद्र प्रजापति, सुबोध कुमार, कंप्यूटर कोऑर्डिनेटर राजकुमार कुशवाहा, कंप्यूटर ऑपरेटर रोहित कुमार, शशिकांत पाल सहित सभी कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

