11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में 22.89 करोड़ रुपये वाले 38 हजार से अधिक निष्क्रिय खाते चिह्नित

आपकी पूंजी, आपका अधिकार के तहत अनक्लेमड डिपॉजिट शिविर का आयोजन

आपकी पूंजी, आपका अधिकार के तहत अनक्लेमड डिपॉजिट शिविर का आयोजन प्रतिनिधि, गढ़वा डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज के निर्देशानुसार जिला अग्रणी बैंक ने शुक्रवार को स्थानीय उत्सव गार्डन में अनक्लेम्ड डिपॉजिट शिविर का आयोजन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त दिनेश यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर गढ़वा जिले के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद थे. मौके पर बताया गया कि यह कार्यक्रम आरबीआइ द्वारा पूरे देश में एक अक्टूबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य उन खाताधारकों की पहचान करना और भुगतान सुनिश्चित करना है, जिनके खाते 10 वर्ष से अधिक समय से बिना किसी लेन-देन के निष्क्रिय पड़े हैं. गढ़वा जिले में ऐसे कुल 38,269 खाते चिह्नित किये गये हैं, जिनमें 22.89 करोड़ रुपये की राशि जमा है. अब इस पूरी राशि को वास्तविक लाभुकों तक पहुंचाना लक्ष्य है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त दिनेश यादव ने कहा कि आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान नागरिकों को उनकी भूली या निष्क्रिय वित्तीय संपत्तियां जैसे बैंक जमा, बीमा दावे, शेयर और म्यूचुअल फंड वापस दिलाने का राष्ट्रीय प्रयास है. उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि उनके निष्क्रिय खाते, बीमा पॉलिसियां, डिविडेंड अथवा पेंशन की राशि कहां फंसी है और उसे कैसे क्लेम किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने डिजिटल भुगतान के दौरान होने वाले साइबर फ्रॉड के प्रति भी सतर्क रहने की सलाह दी. शिविर में मौके पर ही 18 लाभुकों के बीच अनक्लेम्ड डिपॉजिट से संबंधित प्रमाण पत्र वितरित किए गये. कार्यक्रम में एलडीएम सत्यदेव कुमार रंजन, डीडीएम नाबार्ड डीटी लुगुण, एसबीआई डाल्टनगंज के मुख्य प्रबंधक इमेनुअल तिग्गा, राजा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel