7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबू दिनेश सिंह विवि में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन आज

बाबू दिनेश सिंह यूनिवर्सिटी गढ़वा द्वारा 19 नवंबर को एक मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

गढ़वा. बाबू दिनेश सिंह यूनिवर्सिटी गढ़वा द्वारा 19 नवंबर को एक मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह कैंप झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग (उच्च शिक्षा परिषद, झारखंड) के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है. यह रक्तदान शिविर विश्वविद्यालय द्वारा सदर अस्पताल गढ़वा के सहयोग से किया जायेगा. कैंप के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों को रक्तदान हेतु प्रेरित करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि जरूरतमंद मरीजों के लिये सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराया जा सके. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव , सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. जॉनएफ कैनेडी एवं गढ़वा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमन कुमार सहभागिता करेंगे. इस अवसर पर बाबू दिनेश सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर एमके सिंह ने कहा कि इस मेगा रक्तदान शिविर में कम से कम 200 यूनिट रक्त एकत्रित होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार और स्थानीय नागरिकों का उत्साहपूर्ण सहयोग इस समाजसेवी अभियान को सफल बनायेगा. इस अवसर पर बाबू दिनेश सिंह यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, इसके माध्यम से ज़रूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाई जा सकती है. उन्होंने सभी से इस मानवीय अभियान में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel