विशुनपुरा. प्रखंड क्षेत्र के अमहर पंचफेड़ी टोला निवासी दिलीप बियार (24 वर्ष) मजदूरी के लिए भोपाल गया हुआ था. वहां से घर लौटने के समय ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी. परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि यदि सरकार भवनाथपुर में रोजगार देती, तो हजारों युवाओं को पलायन नहीं करना पड़ता. इधर घटना की जानकारी मिलते ही झामुमो विशुनपुरा प्रखंड इकाई के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, मानिक सिंह, भार्दुल चंद्रवंशी, संजय गुप्ता, संजय चंद्रवंशी, बालकृष्णा सिंह, श्यामसुंदर चंद्रवंशी घर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

