भवनाथपुर. भवनाथपुर में उत्साह और हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. भवनाथपुर ब्लॉक कार्यालय में आयोजित मुख्य कार्य्रकम में प्रमुख शोभा देवी ने झंडोतोलन किया. गर्ल्स हाई स्कूल और कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी डॉ दिनेश कुमार सिंह, वन क्षेत्र कार्यालय में वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रमोद कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में प्रभारी इंस्पेक्टर रतन कुमार, थाना परिसर में थाना प्रभारी रजनी रंजन, कस्तूरबा विद्यालय में वार्डन कविता कुमारी, गर्ल्स हाई स्कूल में प्राचार्य सत्यप्रकाश यादव, जमा दो हाई स्कूल में प्रभारी प्राचार्य दिलीप कुमार उपाध्याय, बीआरसी कार्यालय में बीपीओ रविंद्र मेहता, कर्पूरी चौक पर जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा, झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव, भवनाथपुर पंचायत भवन में मुखिया बेबी देवी, पंडरिया में मुखिया गायत्री देवी, अरसली उतरी में मुखिया इशरत जहां, अरसली दक्षिणी में मुखिया अनिता देवी, चपरी में मुखिया शैलेश चौबे, कैलान में मुखिया सुकनी देवी, वनसानी में मुखिया लाइची देवी ने झंडोतोलन किया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

