प्रतिनिधि. चुनाव जिताने के बाद गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी पहली बार बुधवार को चिनिया प्रखंड कार्यालय पहुंचे तथा बीडीओ सुबोध कुमार के कार्यालय मे बैठ कर प्रखंड मे संचालित येजनाओं की जानकारी ली. वहीं प्रखंड के बरवाडीह पंचायत में मनरेगा योजना के तहत स्वीकृत कूप निर्माण नहीं होने संबंधी गड़बड़ी की शिकायत पर बीडीओ से कहा कि 100 से अधिक ऐसी योजना का कागज पर निर्माण दिखा कर राशि की निकासी हो गयी है. पर धरातल पर कार्य नहीं हुआ है. अगर एक माह के अंदर कार्य नहीं हुआ, तो इसका खमियाजा भुगतने के लिए तैयार रहे. मनरेगा योजना से संबंधित कर्मी से विधायक ने कहा कि पूर्व के विधायक के समय में क्या हुआ-नहीं हुआ, वह नहीं जानते. कार्य प्रणाली में सुधार करें. जांच कमेटी बनायी गयी है : मौके पर बीडीओ सुबोध कुमार ने कहा कि इसकी शिकायत मिली है. इसके बाद जांच कमेटी बनायी गयी है. अगर योजना धरातल पर नहीं होगी, तो जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई होगी. उपस्थित लोग : मौके पर सीओ उमेश्वर कुमार यादव, प्रखंड सहायक नुमान अंसारी, नाजीर अधिराज टोप्पो, जेइ सुकेश कुमार, बीपीओ रौशन कुमार, राजस्व कर्मचारी बिनोद कुमार दुबे, अंचल निरीक्षक विनय कुमार, मिथिलेश कुमार व रोजगार सेवक राजू रंजन तिवारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है