मझिआंव. आरके पब्लिक स्कूल ऊंचरी मंझिआंव में गुरुवार को स्वस्थ शिशु प्रदर्शनी व स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया. विद्यालय परिसर बाल उल्लास, रंग-बिरंगी सजावट और नन्हें-मुन्ने बच्चों की खिलखिलाहट से गूंज उठा. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ. प्रधानाचार्य केआर झा ने कहा कि स्वस्थ बचपन ही उज्ज्वल भविष्य की नींव है. रेफरल अस्पताल मंझिआंव के डॉ विशाल कुमार सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने बच्चों की ऊंचाई, वजन, आंख, कान, दांत आदि की जांच कर अभिभावकों को पोषण, स्वच्छता और टीकाकरण संबंधी सुझाव दिये. डॉक्टरों ने कहा कि नियमित स्वास्थ्य जांच और संतुलित आहार से बच्चों का समग्र विकास संभव है. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में शिशुओं ने गीत, नृत्य और कविता प्रस्तुत कर सबका मन मोहा. प्रतियोगिता में आरवी प्रिया प्रथम, वेदांत कुमार द्वितीय और अदिति सोनी तृतीय स्थान पर रहीं. निदेशक अलख नाथ पांडेय व प्रधानाचार्य केआर झा ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

