21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गढ़वा में सेप्टिक टैंक में दम घुटने से तीन सगे भाइयों समेत चार की मौत

गढ़वा में सेप्टिक टैंक में दम घुटने से तीन सगे भाइयों समेत चार की मौत

प्रतिनिधि, गढ़वा. प्रखंड मुख्यालय से सटे नवादा गांव में सेप्टिक टैंक में दम घुटने के कारण तीन सगे भाई समेत चार लोगों की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे हुई. मृतकों में महेश राम उर्फ मल्टू राम के साथ मोती चौधरी के तीन पुत्र अजय अजय चौधरी (50), चंद्रशेखर चौधरी (42) और राजू शेखर चौधरी (55) शामिल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि राजू शेखर चौधरी के घर का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसमें नया सेप्टिक टैंक बनाया गया था. शुक्रवार को टैंक की सेटिंग खोलने का कार्य हो रहा था, जिसके लिए राज मिस्त्री मल्टू राम सबसे पहले टैंक में उतरा. काफी देर बीत जाने के बाद जब वह वापस नहीं लौटा, तो राजू शेखर भी टैंक में उतर गया. इसके बाद अजय व चंद्रशेखर भी एक-एक कर टैंक में उतर गये. काफी समय बीतने के बाद जब चारों नहीं लौटे तो ग्रामीणों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया. इसके बाद ग्रामीणों ने चारों को टैंक से बाहर निकालकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही अस्पताल में चीख-पुकार मच गयी. सिविल सर्जन डॉ जान एफ केनेडी ने टीम का गठन कर सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया. इधर मृतकों का दाह संस्कार गांव में ही हुआ. एक साथ एक ही घर से तीन अर्थी निकलता देखकर लोगों की आंखें नम हो गयी. लोगों को जागरूक करने की जरूरत: विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने घटना पर दुःख जताते हुए कहा कि गढ़वा में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकीं हैं. ऐसे हादसे आगे न हो इसके लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. परिजनों को उपलब्ध कराया जायेगा मुआवजा : गढ़वा एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि घटना दुखद है. मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत जल्द से जल्द मुआवजा उपलब्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel