गढ़वा. डंडई थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव निवासी मुंद्रिका कोरवा को उसके पुत्र ने शराब के नशे में पीटकर घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मुंद्रिका कोरवा का पुत्र नीरज कोरवा कुछ दिन पहले अपने रिश्तेदार से बाइक लेकर कहीं गया था. इसी दौरान बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, जिसमें वह घायल हो गया था. इस घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी थी. इसके बाद उसके रिश्तेदारों ने उसका मोबाइल ले लिया और बाइक ठीक कराने को कहा. बाइक ठीक कराने को लेकर नीरज ने अपने पिता पैसों की मांग की. पैसे नहीं देने पर नीरज ने शराब पीकर अपने पिता को पीटकर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे घायल अवस्था में गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

