भवनाथपुर. तुलसीदामर डोलोमाइट खदान समूह में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य समारोह सीडी टाइप खेल मैदान में आयोजित हुआ, जहां उपमहाप्रबंधक श्याम उज्जवल मेदा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. अपने संबोधन में मेदा ने कहा कि 15 अगस्त केवल तिरंगा फहराने का दिन नहीं है, बल्कि यह उन वीरों को याद करने का अवसर है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजादी दिलायी. इस अवसर पर कार्मिक प्रबंधक बुल्लू दिगगल, खान प्रबंधक भगवान पाणिग्रही, डॉ विजय कुमार राम, सुशील मिश्रा, हिरालाल यादव, विनोद कुमार गुप्ता, सुदेश विश्वकर्मा, धनंजय यादव सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

