अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी को समय-समय पर छापेमारी अभियान चालने का निर्दश गढ़वा अवैध बालू उत्खनन और परिवहन को लेकर मिल रही शिकायतों के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी अंचल अधिकारियों, थाना प्रभारियों न खनन निरीक्षक को निर्देश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि वे संबंधित अंचल/थाना क्षेत्रों में बालू चोरी रोकने के लिए आवश्यक कदम उठायें. उन्होंने कहा हैं कि अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी समय-समय पर संयुक्त छापेमारी अभियान चलायें. एसडीएमने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि चोरी छिपे बालू उपलब्ध करा रहे बालू चोरों से बालू खरीदने की बजाय लाइसेंसी स्टॉकयार्ड से बालू खरीदें, इससे बालू चोर हतोत्साहित होंगे. बताया कि गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र में नगवां, बौलिया, खोलरा, मझिआंव आदि इलाकों में निजी लाइसेंसी बालू स्टॉकयार्ड संचालित हैं. इस संबंध में किसी भी दुविधा या विस्तृत जानकारी के लिए या बालू मिलने में आ रही किसी परेशानी के लिए जिला खनन पदाधिकारी ( मो 8294878226), खनन निरीक्षक (मो 7908068445) से संपर्क कर शिकायत की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

