प्रतिनिधि, केतार. केतार से मैहर जाने के क्रम में शनिवार को सड़क दुर्घटना में केतार के कपड़ा व्यवसायी वासुदेव प्रसाद के पुत्र व कार चालक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार केतार के कपड़ा व्यवसायी वासुदेव प्रसाद अपने पुत्र के मुंडन संस्कार के लिए मध्यप्रदेश के मैहर जा रहे थे. शनिवार सुबह मैहर पहुंचने से लगभग 30 किलोमीटर पहले सतना जिले के सतना गांव के पास उनकी बोलेरो कार एक बाइक को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में वासुदेव प्रसाद के एक पुत्र, उसकी मां और सोनवर्षा निवासी चालक सुनील बैठा (40) घायल हो गये. उत्तर प्रदेश पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां आठ घंटे इलाज के बाद वासुदेव प्रसाद के पुत्र और चालक की मौत हो गयी. दुर्घटना में उनकी मां समेत बोलेरो में सवार परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज सतना के एक अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल वासुदेव प्रसाद की मां की हालत में सुधार बताया जा रहा है. इधर घटना की सूचना मिलने पर प्रखंड प्रमुख चंद्रावती देवी व्यवसायी के घर पहुंचीं और परिजनों को ढांढस बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

