11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपातकाल में जेल जानेवाले के परिजनों को भाजपा ने किया सम्मानित

भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर बुधवार को जिला भाजपा ईकाई ने 1975 में देश के लगाये गये आपातकाल को काला दिवस के रूप में मनाया.

गढ़वा शहर :जीएलए कॉलेज में झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देश पर नशा मुक्ति अभियान व

पिंजड़े में बंद था लोकतंत्र : श्याम नारायण दूबे

प्रतिनिधि गढ़वा

भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर बुधवार को जिला भाजपा ईकाई ने 1975 में देश के लगाये गये आपातकाल को काला दिवस के रूप में मनाया. साथ ही संकल्प लिया कि देश को फिर से उस स्थिति में नहीं जाने देंगे. जिला मुख्यालय स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता पलामू भाजपा के मेरुदंड माने जाने वाले और इमरजेंसी में जेल जाने वाले, पार्टी के थिंकटैंक के रूप में विख्यात प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्याम नारायण दुबे ने कहा कि इमरजेंसी के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र को पूरी तरह पिंजरे में बंद कर दिया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, इमरजेंसी में जेल जाने वाले, प्रदेश कार्य समिति सदस्य शारदा महेश प्रताप देव ने कहा कि इमरजेंसी आदर्श लोकतंत्र पर एक ऐसा कला धब्बा है जिसे मिटाया नहीं जा सकता है. 1971 के चुनाव में धांधली कर जितने की कांग्रेस विरोधी चुनौती को कोर्ट ने न सिर्फ स्वीकार किया था बल्कि उस पर फैसला सुनते हुए कांग्रेस की जीत को निरस्त कर दिया था. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश तिवारी ने बाल्य अवस्था में इमरजेंसी के दौरान रोचक घटनाओं को सबके सामने रखा. भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य विनय चौबे ने कहा कि देश को तोड़ने का काम कांग्रेस ने किया है. इस मौके पर इमरजेंसी के दौरान जेल जाने वाले स्व. ज्वाला प्रसाद केशरी की धर्मपत्नी शकुंतला देवी, स्व. बसंत केशरी की धर्मपत्नी शोभा देवी और महेंद्र प्रसाद कश्यप को शॉल और बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो एवं संचालन जिला महामंत्री ओमप्रकाश गुप्ता ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन मझिआंव मंडल अध्यक्ष पवन कुमार ने किया. कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष बिनोद तिवारी, ब्रजेश उपाध्याय, डॉ पतंजलि केशरी, मीना देवी, कार्यालय मंत्री धनंजय गोंड उर्फ डबल जी, रामसरीख चंद्रा, राम उदार पांडेय, कैलाश कश्यप आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel