जिलेभर में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया प्रतिनिधि, गढ़वा ज़िला कांग्रेस कमेटी ने रंका मोड़ स्थित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर जिला अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने कहा कि हर साल छह दिसंबर को भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है. बाबा साहेब भारतीय संविधान के मुख्य निर्माता, एक सम्मानित नेता, विचारक और सुधारक थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन समानता के लिए वकालत और जाति-आधारित भेदभाव को मिटाने के लिए समर्पित कर दिया. कांग्रेस नेता प्रभात दुबे ने कहा कि देशभर में लाखों लोग इस पवित्र दिन पर उनकी शिक्षा और समावेशी समाज के निर्माण की प्रतिबद्धता पर विचार कर उनकी विरासत को श्रद्धांजलि देते हैं. इस मौके पर उदय नारायण तिवारी, राम करेश चौबे, नसीम अंसारी, जवाहर राम, नवल किशोर यादव, देवचंद यादव, बृजेंद्र चौधरी, मुस्लिम अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

