भवनाथपुर में औद्योगिक चमक की हो सकती है वापसी विजय सिंह, भवनाथपुर पलामू प्रमंडल की औद्योगिक नगरी भवनाथपुर के एक बार फिर से गुलजार होने की उम्मीदें बढ़ गयी हैं. केंद्र सरकार के खनन मंत्रालय ने चपरी पंचायत स्थित मुसकैनी पहाड़ी (मुसैकनीया–गड़ेरिया डीह टोला बरवारी पोटाश ब्लॉक) में पोटाश खनन के लिए नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है. इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पोटाश भंडार की पुष्टि हो चुकी है. मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नीलामी की अंतिम तिथि 1 दिसंबर 2025 निर्धारित थी. अब इस ब्लॉक को हासिल करने वाली कंपनियों के नाम जल्द घोषित किये जाने की संभावना है. यदि नीलामी सफल रहती है, तो वर्षों से वीरान पड़ा भवनाथपुर टाउनशिप एक बार फिर औद्योगिक गतिविधियों की चहल-पहल से भर सकता है. सूत्रों के अनुसार, विभिन्न कंपनियों ने एमएसटीसी के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से बोली लगायी है. खनन मंत्रालय एवं संबंधित नोडल एजेंसी प्राप्त बोलियों और दस्तावेजों का मूल्यांकन कर रही है. मूल्यांकन पूर्ण होते ही चयनित कंपनी का नाम सार्वजनिक कर दिया जायेगा. जानकारों की मानें तो भवनाथपुर पोटाश ब्लॉक में कई शीर्ष कंपनियों के शामिल होने की संभावना है. इनमें वेदांता, कोल इंडिया, हिंडाल्को/आदित्य बिड़ला ग्रुप, एनएलसी इंडिया लिमिटेड, नालको, श्री सीमेंट, जिंदल पावर और रूंगटा समूह शामिल बताये जा रहे हैं. बड़े औद्योगिक समूहों की दिलचस्पी से क्षेत्र के आर्थिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है. स्थानीय लोग मानते हैं कि भवनाथपुर का भविष्य अब केंद्र और राज्य सरकार की सकारात्मक पहल पर निर्भर करता है. यदि दोनों सरकारें सहयोगात्मक रुख अपनाती हैं, तो भवनाथपुर एक बार फिर से औद्योगिक गतिविधियों से चमक सकता है. 513.63 एकड़ में खनन, 15 विभागों से एनओसी अनिवार्य मुसकैनी पहाड़ी पर कुल 513.63 एकड़ भूमि खनन परियोजना के तहत अधिग्रहित की जानी है. इस क्षेत्र में भवनाथपुर, सीधीताली, मकरी, बरवारी, गड़ेरिया डीह और बछुआ टोला शामिल हैं. प्रारंभिक चरण में 116 एकड़ में खनन कार्य शुरू होगा, जिसमें लगभग 56 एकड़ वन क्षेत्र है. खनन कार्य प्रारंभ करने से पहले चयनित कंपनी को वन विभाग, वाइल्ड लाइफ, पर्यावरण और विस्फोटक विभाग सहित 15 विभिन्न विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त करना आवश्यक होगा. सर्वे में पोटाश मिलने की हुई थी पुष्टि भारत सरकार के भू-वैज्ञानिक विभाग ने 2017-18 में मुसकैनी पहाड़ी, भवनाथपुर, सीधीताली, मकरी और बरवारी सहित लगभग 20 बिंदुओं पर सर्वे कराया था. ड्रिलिंग का कार्य आसनसोल (कोलकाता) की माइनिंग एसोसिएशन प्राइवेट लिमिटेड ने किया था. इससे पूर्व 1970-72 में भी यहां खनिज संपदा की खोज के लिए सर्वे किया गया था. पहले चरण में रद्द हो गयी थी नीलामी उल्लेखनीय है कि खनन मंत्रालय ने 29 नवंबर 2023 को देशभर में 19 खनिज ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की थी, जिनमें भवनाथपुर का भी नाम शामिल था. पहले चरण में कम से कम तीन कंपनियों की बोली अनिवार्य थी, जो पूरी नहीं होने पर प्रक्रिया रद्द कर दी गयी थी. इसके बाद मंत्रालय ने मुसकैनी पहाड़ी ब्लॉक की नीलामी पुनः शुरू की, जो अब सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

