प्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा के गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य समारोह में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी नीलांबर-पीतांबर के वंशज बड़गड़ प्रखंड के चेमो-सनेया गांव के अरुण सिंह व चरकू सिंह को सम्मानित किया गया. डीसी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के लंबे संघर्ष, त्याग, संघर्ष व बलिदान के कारण देश को आजादी मिली है. गढ़वा विकास की ओर अग्रसर है. जिले में बेहतर विकास कार्य करने और गढ़वा को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए शासन प्रशासन कृत संकल्पित हैं. इसमें अपेक्षित जन सहयोग जरूरी है. जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, पर्यटन जैसे अन्य मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से संचालित महत्वकांक्षी योजना मईंया सम्मान योजना से जिले के दो लाख 22 हजार महिलाओं को प्रत्येक माह ढ़ाई हजार रुपये आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जा रही है. सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत वृद्धा, विधवा, दिव्यांग, आदिम जनजाति व एचआईवी एड्स पीड़ित दो लाख 14 हजार लाभुकों को प्रत्येक माह एक हजार रुपये प्रदान की जा रही है. पथ निर्माण विभाग और एनएचएआई की ओर से विकास की पैमाना जिले में लंबित सड़क निर्माण में तेजी लाने का कार्य किया जा रहा है. ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से 79 योजनाओं के माध्यम से 234 किलोमीटर सड़क का निर्माण व सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है.इसके साथ ही डीसी ने लोगों को अन्य योजनाओं का बारे में भी बताया. इस दौरान उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ नीरज कुमार आदि मौजूद थे. परेज में सीआरपीएफ-172 बटालियन की टुकड़ी को प्रथम पुरस्कार परेड में सीआरपीएफ-172 बटालियन के टुकड़ी को प्रथम, एनसीसी नामधारी कॉलेज के टुकड़ी को द्वितीय व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गढ़वा की टुकड़ी को तृतीय पुरस्कार दिया गया. राष्ट्रगान के लिए संगीतकला महाविद्यालय व ज्ञान निकेतन स्कूल के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. बिगुल बैंड के लिए एसआईएस बेलचंपा और राष्ट्रगान के निर्देशन के लिए प्रमोद सोनी को पुरस्कृत किया गया. नियुक्ति पत्र सौंपा डीसी दिनेश कुमार यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 12 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंप. इनमें प्रखंड समन्वयक के पद पर कुमार शानू केसरी, शुभम कुमार, अभय कुमार सिंह, प्रितम कुमारी, राजू कुमार रजक, चंद्रशेखर सिंह, उमेश कुमार बेसरा, मुकेश कुमार व राहुल रंजन गौतम शामिल हैं. प्रखंड स्तरीय लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर अरविंद प्रसाद, जागृति पांडेय व श्वेता कुमारी को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. वहींजिला स्तरीय लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर अरविंद प्रसाद को नियुक्ति पत्र मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

